हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पटौदी में सड़क पर मिले 5 हजार रुपये, कोरोना के चलते किसी ने छूआ तक नहीं - गुरुग्राम की खबर

पटौदी के गांव बलवा सड़क पर पड़े 5000 रुपये को देखकर बबाल मच गया. किसी ने इन रुपयों को उठाने की हिम्मत नहीं की. सूचना पर पुलिस ने आकर पैसे जांच के लिए भेज दिए हैं.

money in road in pataudi
money in road in pataudi

By

Published : Apr 27, 2020, 8:44 PM IST

गुरुग्राम:पटौदी के गांव बलेवा में खुले में पड़े पैसे मिलने से सनसनी फैल गई. बीती रात बलवा गांव में लगभग 5000 रुपये सड़क पर खुले में पड़े मिले, इन रुपयों में 10, 50, 100 और 500 के नोट शामिल हैं. हालांकि गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पैसों को अपने कब्जे में ले जांच के लिए भेज दिया है. इन रुपयों को ना तो कोई हाथ लगा रहा था और ना ही उठाने की हिम्मत रख रहा था.

मौके पर पहुंच पुलिस

कोरोना महामारी के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों से खुले में पैसे पड़े होने और कोरोना संक्रमण फैलाने जैसी खबरें सामने आ रही हैं. इसी दौरान पटौदी में भी इन पैसों को किसी ने नहीं छुआ, बल्कि पैसों को देखते ही पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और इन सभी पैसों को कब्जे में ले जांच के लिए भेज दिए हैं.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

गुरूग्राम के पटौदी से कोरोना संक्रमण के कई मरीज सामने आए हैं और पटौदी के तीन इलाके कंटेनमेंट जोन भी घोषित हैं. ऐसे में खुले में पैसे मिलने से लोगों के अंदर डर है. गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन कोरोना संक्रमण फैलाने के लिए किसी ने इन पैसों को रोड पर छोड़ा था, ये तो रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details