हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: मेट्रो में महिलाओं से करता था छेड़छाड़, पुलिस ने धर दबोचा - haryana news

गुरुग्राम पुलिस ने मेट्रो में महिला से छेड़छाड़ के आरोपी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक को हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 8, 2019, 9:42 AM IST

गुरुग्राम: बीते गुरुवार को दिल्ली मेट्रो में युवतियों के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक छेड़छाड़ और अश्लील हरकते करने की वारदातों को दो बार अंजाम दे चुका है. दरअसल गुरुवार को गुरुग्राम में मेट्रो थाना को एक शिकायत मिली थी.

जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी युवक को हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान नीतिन पुत्र रमेश कुमार निवासी गांव झौंझू कलां जिला दादरी के रूप में हुई है. आरोपी की उम्र 22 वर्ष है और पेशे से ऑटो चालक है.

क्लिक कर देखें वीडियो

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने दिल्ली की रहने वाली एक युवती के साथ इफ्को मेट्रो स्टेशन से हुड्डा सिटी मेट्रो स्टेशन तक छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने की वारदात को अंजाम देना कुबूल किया है.

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में दिल्ली की ही रहने वाली एक अन्य युवती के साथ भी मेट्रो में ही सफर करने के दौरान छेड़छाड़ करने की वारदात को भी अंजाम देने का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details