हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम के स्कूल में मॉक ड्रिल का आयोजन, दो लोग हुए चोटिल - गुरुग्राम में मॉक ड्रिल

गुरुग्राम के एक स्कूल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मॉक ड्रिल के दौरान दो लोगों को चोट भी लगी. जिन्हें तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया.

गुरुग्राम के स्कूल में की गई मॉक ड्रिल
गुरुग्राम के स्कूल में की गई मॉक ड्रिल

By

Published : Jan 21, 2020, 6:30 PM IST

गुरुग्राम: देशभर के हर जिले में एक स्कूल में मॉक ड्रिल करने का आदेश गृह मंत्रालय महानिदेशालय अग्निशमन सेवा द्वारा दिया गया. जिससे हर स्कूल में छात्र और छात्राओं को दुर्घटना के समय कैसे अपने आप को बचाया जा सकता है ये पता लग सके. इसी कड़ी में गुरुग्राम फायर विभाग की ओर से भी छात्र-छात्राओं को मॉक ड्रिल दी गई.

गुरुग्राम में स्कूल में जिस समय मॉक ड्रिल की गई. उस समय बच्चों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके थे कि अलार्म बजने के बाद आपको अपनी क्लास रूम से बाहर कैसे निकलना है और खाली ग्राउंड तक कैसे पहुंचना है. जिससे कि आप अपने आप को दुर्घटना के समय कैसे बचा सकते हो इसके लिए मॉक ड्रिल करके दिखाया गया.

गुरुग्राम के स्कूल में की गई मॉक ड्रिल

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस विधायकों के साथ की बैठक, किरण चौधरी और कुलदीप बिश्नोई नहीं पहुंचे

मॉक ड्रिल के दौरान दो लोगों को चोट भी लगी. जिन्हें तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया. छात्रों ने मॉक ड्रिल को देखकर कहा कि इस तरह की मॉक ड्रिल उन्होंने पहली बार देखी है और इसे देखकर ऐसा लगा कि वो दुर्घटना के समय किसी की जान भी बचा सकते हैं.

वहीं एक छात्र ने कहा कि स्कूल में अगर आग लग जाए तो वो अपनी ही नहीं बल्कि दूसरे की भी मदद कर सकते हैं. छात्रों ने कहा कि मॉक ड्रिल ने उन्हें भविष्य में काफी लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details