हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना विधायक ने रैन बसेरों का लिया जायजा, बांटा गरीबों को राशन - गुरुग्राम राशन वितरण

कंवर संजय सिंह की ओर से सोहना में गरीब लोगों को राशन बांटा गया. इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश यही है कि किसी भी गरीब को भूखे पेट नहीं सोने दिया जाए.

सोहना विधायक ने गरीबों को बांटा राशन
सोहना विधायक ने गरीबों को बांटा राशन

By

Published : Apr 1, 2020, 11:40 AM IST

गुरुग्राम:सोहना से विधायक कंवर संजय सिंह ने अपनी पत्नी वंदना सिंह के साथ सोहना में प्रवासियों के लिए बनाए गए रेन बसेरों का जायजा लिया और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगो को सुखा राशन वितरित किया.

इसके अलावा कंवर सिंह की ओर से समाज सेवी,पार्षद,अधिकारियों के साथ एक बैठक का भी आयोजन किया गया. बैठक में सरकार की ओर से घोषित किए गए लॉकडाउन पर विधायक ने सभी के साथ विस्तार से चर्चा की. बैठक के बाद विधायक ने अपनी पत्नी वंदना सिंह के साथ मिलकर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को सुखा राशन भी वितरित किया. जिसमें आटा, दाल, चावल और तेल मसाले सहित खाद्य सामग्री का पैकेट बना कर गरीबों को बांटे गए.

मीडिया से बात करते हुए सोहना विधायक संजय सिंह ने कहा कि सोहना में समाजसेवियों की ओर से पांच दिन पहले सोहना के शिव कुंड पर रसोई शुरू की गई थी. जहां हर रोज करीब 4 हजार लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. साथ ही कई लोगों को राशन भी दिया जा रहा है.

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ में मिले 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज, संख्या बढ़कर हुई 15

गौरतलब है कि हरियाणा में लगातार कोरोना के मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है. हरियाणा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हो गई है. सबसे ताजा मामला सिरसा से सामने आया है. जहां एक महिला और उसके दो बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई है.मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा 10 गुरुग्राम में हैं. हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में मरीजों की संख्या को देखते हुए गुरुग्राम के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details