गुरुग्राम: बादशाहपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव जीतकर बीजेपी को समर्थन देने वाले राकेश दौलताबाद ने सरकारी अधिकारियों पर काम ना करने का आरोप लगाया है. विधायक ने ट्वीट कर आम जनता से काम ना करने वाले अधिकारियों की लिस्ट मांगी थी.
विधायक के ट्वीट के बाद लोगों ने सैकड़ों काम ना करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की लिस्ट विधायक के हवाले कर दी. विधायक ने भी माना है कि कई ऐसे विभाग हैं, जहां अधिकारी और कर्मचारी काम में लापरवाही बरत रहे हैं. इसलिए अब राकेश दौलताबाद लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों की लिस्ट मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौपेंगे.
राकेश दौलताबाद ने गुरुग्राम के पीडब्लूडी रेस्ट हॉउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले सरकारी कर्मचारी को 25 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया. विधायक के मुताबिक उन्होंने ऐसा सिस्टम बनाया है, जिसमें जनता सरकारी कर्मचारियों को सेवा के आधार पर रेटिंग देगी.