गुरुग्राम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 'मैं भी चौकीदार' अभियान का आयोजन रविवार यानी 31 मार्च किया जाएगा. गुरुग्राम में इस अभियान का आयोजन शीतला माता रोड स्थित प्रकाश वाटिका में से किया जाएगा, जिसमें सीएम खट्टर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में शाम 5 बजे पीएम मोदी लोगों को संबोधित करेंगे.
मैं भी चौकीदार कार्यक्रम: '31 मार्च को होगी असली चौकीदारी' - Hindi news
गुरुग्राम के विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश अग्रवाल की माने तो 16 केंद्रों से दो तरफा संवाद में प्रधानमंत्री गुरुग्राम से भी सीधे जुड़ सकते हैं.'मैं भी चौकीदार' अभियान का आयोजन रविवार यानी 31 मार्च किया जाएगा.
गुरुग्राम के विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश अग्रवाल की माने तो 16 केंद्रों से दो तरफा संवाद में प्रधानमंत्री गुरुग्राम से भी सीधे जुड़ सकते हैं. विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी का 'मैं भी चौकीदार' अभियान पूरे देश में आंदोलन का रूप ले चुका है. इस अभियान को और धार देने के लिए रविवार की शाम प्रकाश वाटिका में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शहर के गणमान्य लोगों से मुखातिब होंगे.
मैं भी चौकीदार कार्यक्रम में बीजेपी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त अनेक आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी, औद्योगिक संगठनों से जुड़े उद्योगपति, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य, सहित तमाम लोग मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री के 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम से देश के 1 करोड़ से ज्यादा चौकीदार लोग जुड़ चुके हैं. कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने 25 हज़ार चौकीदारों से सीधा संवाद कर, उन्हें अपना काम मुस्तैदी से निभाने की बधाई दी और इस बात के लिए उनसे क्षमा याचना भी की.