गुरुग्राम:विधायक कंवर संजय सिंह ने रविवार को सोहना के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान लोगों ने विधायक को पगड़ी पहनाकर व ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया. इस दौरान विधायक कंवर संजय सिंह ने लोगों की समस्याओं को भी सुना.
कंवर संजय सिंह श्री राम इंक्लेब, गोबर्धन कुंज, रयान इंक्लेब व मारुति कुंज का दौरा किया. इस दौरे के दौरान विधायक ने मयूर कुंज में लगाए गए नए बिजली के तारों और 100 केवीए के ट्रांसफॉर्मर का नारियल तोड़कर उद्घाटन किया.