गुरुग्राम: साइबर सिटी के सेक्टर 57 में एक कंपनी में डिप्टी मैनेजर से मारपीट कर लूटपाट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने पहले कार का पीछा किया और कार को टक्कर मार कर मैनेजर से मारपीट की. इसके बाद बदमाशों ने बंदूक बल के पर लूटपाट की.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अपनी कार की नंबर प्लेट पर काली टेप चिपका रखी थी. इस वजह से कार की पहचान नहीं हो सकी. घायल डिप्टी मैनेजर ने पानी टैंकर के विवाद पर हमले का शक जताया है. वहीं सेक्टर 56 थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन ने बताया कि पुलिस की टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दरअसल राजस्थान के अलवर निवासी धनराज यादव टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड में डिप्टी मैनेजर हैं. कंपनी की एक साइट सेक्टर-59 में चल रही है. डिप्टी मैनेजर कंपनी से कार लेकर सेक्टर 38 स्थित अपने घर जा रहे थे. वहीं पायनियर चौक पर उन्होंने देखा कि एक स्विफ्ट कार में सवार कुछ युवक उनका पीछा कर रहे हैं. वहीं डिप्टी मैनेजर की कार जब सेक्टर 57 बूम प्लाजा के पास पहुंची तो पीछे से कार ने टक्कर मार दी.