गुरुग्राम: मानेसर का कासन गांव (Kasan Village Manesar Gurugram) गुरुवार को दीपावली के दिन बंदूकों की फायरिंग से दहल उठा. यहां आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने पूर्व सरपंच और शराब व्यापारी के परिवार पर ताबतोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें शराब व्यापारी गोपाल के परिवार के करीब 6 लोग घायल हो गए. घायलों में 8 साल का मासूम भी शामिल है. सभी घायलों को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई.
कुछ घायलों की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है. पीड़ित परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में रिंकू और जोगिंदर नाम के युवकों पर फायरिंग का आरोप लगाया है. इससे पहले भी इन्ही दोनों पर पूर्व सरपंच गोपाल के परिजनों पर हमला करने का आरोप है. बताया जा रहा है दीपावली के पूजन के दौरान इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया. पूर्व सरपंच का परिवार जब अपने घर मे पूजा कर रहा था तो उसी दौरान दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी.