गुरुग्राम:नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. हर घर में बेटियों की पूजा की जा रही है. मंदिरों में देवी मां की पूजा की जा रही है. लेकिन एक तरफ तो बेटियों को पूजा जा रहा है और दूसरी तरफ उनकी आबरू के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. हरियाणा में आए दिन बच्चियों से रेप की वारदातों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली से सटे गुरुग्राम का है. जहां 16 साल की नाबालिग से युवक ने घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
इतना ही नहीं जब नाबालिग ने विरोध किया तो आरोपी ने बच्ची की पिटाई की और उसे जान से मारने की धमकी दी. आरोपी ने वारदात को तब अंजाम दिया जब पीड़िता के घर पर कोई मौजूद नहीं था. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. दरअसल, शनिवार को किशोरी के पिता ने पुलिस को शिकायत दी. जिसमें उन्होंने बताया कि गुरुवार को वह किसी काम से गुरुग्राम से बाहर गए हुए थे.