गुरुग्राम: साइबर सिटी से स्कूली छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता प्राइवेट स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा है. पीड़िता का आरोप है कि उसका दोस्त उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था, जहां आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.
छात्रा की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. दरअसल छात्रा की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2 साल पहले आरोपी और उनकी 16 वर्षीय बेटी एक ही स्कूल में पढ़ते थे. उस दौरान आरोपी और उनकी बेटी से दोस्ती हो गई.
कुछ समय बाद छात्र ने स्कूल बदल लिया, इसके बावजूद दोनों सोशल मीडिया के जरिए बातचीत करते रहते थे. वहीं लॉकडाउन में छात्रा घर पर ही थी. परिजनों का आरोप है कि आयुष नाम का छात्र उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ कमरे पर ले गया और उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म वारदात को अंजाम दिया.
ये भी जानें-फरीदाबाद: वेतन नहीं दिए जाने पर वीनस कंपनी के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
ऐसे में छात्रा ने घर आकर अपने परिजनों को अपनी आपबीती बताई तो उसकी मां ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस में मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.