हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्रामः झाड़-फूंक के बहाने 9वीं की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार - गुरुग्राम नाबालिग लड़की रेप

गुरुग्राम झाड़-फूंक के बहाने एक तांत्रिक ने कक्षा 9वीं की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है. गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.

minor girl rape in manesar gurugram
girl rape manesar gurugram

By

Published : Dec 4, 2020, 5:05 PM IST

गुरुग्रामःमानेसर थाना क्षेत्र में कक्षा 9वीं की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि झाड़ फूंक के बहाने 9वीं की छात्रा के साथ उसके पड़ोसी ने घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. परिजनों की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.

परिजनों के मुताबिक आरोपी पड़ोसी ने अपने कमरे पर ले जाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबित मूलरूप से बिहार निवासी व्यक्ति ने बताया कि वो पत्नी के साथ एक निर्यात कंपनी में नौकरी करता है. उनकी 14 वर्षीय बेटी सरकारी स्कूल में 9वीं की छात्रा है. उनके पड़ोस में बिहार निवासी इमरान नजीर जिसकी उम्र 30 वर्ष है वो रहता है और पेंट करने का काम करता है उसके साथ ही वो झाड़ फूंक भी करता है.

ये भी पढ़ेंःपलवल: 40 साल की महिला ने गांव के ही युवक पर लगाया रेप का आरोप

बेटी ने बताई आपबीती

छात्रा के पिता ने बताया कि उन्हें पता चला कि आरोपी तांत्रिक इमरान नजीर उनकी बेटी को झाड़ फूंक करने के बहाने से अपने कमरे में ले गया. इस दौरान जब वो मौके पर पहुंचे तो उनकी बेटी काफी घबराई हुई थी. पूछने पर छात्रा ने इमरान की करतूत के बारे में बता अपनी आपबीती बताई. जिसके बाद उन्होंने महिला थाना मानेसर को शिकायत दी.

2 महीनों से कर रहा था छेड़छाड़

वहीं गुरुग्राम पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी करीब दो महीने से छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था. जिसको लेकर पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details