हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में लाल बत्ती लगाकर गाड़ी चलाने पर नाबालिग गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने गाड़ी पर अवैध रूप से लालबत्ती लगाकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार. इस पर पुलिस ने 7500 रुपये का चालान भी काटा है.

Minor arrested for illegal red light driving during LOCKDOWN in gurugram
Minor arrested for illegal red light driving during LOCKDOWN in gurugram

By

Published : May 9, 2020, 11:36 PM IST

गुरुग्राम: लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से बेवजह घर से बाहन ना निकलने की अपील कर रही है, लेकिन लोग किसी ना किसी बहाने बाहर घूम रहे है. इसको लेकर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. इसी बीच गुरुग्राम पुलिस ने गाड़ी पर अवैध रूप से लालबत्ती लगाकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार.

गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लाल बत्ती वाली कार सहित आरोपी का 7500 रुपये का चालान किया है. दरअसल गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट सेक्टर 17 पर लॉकडाउन के दौरान नाकाबंदी ड्यूटी कर अतुल कटारिया चौक पर तैनात थी. वहीं नाकाबंदी के दौरान गुरुग्राम पुलिस को एक गाड़ी जिस पर लाल बत्ती लगी हुई थी, दिखाई दी.

ये भी जानें-ग्रीन जोन महेंद्रगढ़ से-2 तो रेवाड़ी से 3 कोरोना पॉजिटिव, 376 हुई मरीजों की संख्या

इसके बाद पुलिस ने कार को रुकवाकर तफ्तीश की तो पता चला कि आरोपी युवक नाबालिक है, जिसकी उम्र मात्र 17 साल है. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने अवैध रूप से कार पर लाल बत्ती लगाने पर आरोपी के खिलाफ मोटर अधिनियम की धारा 3,31, 57 के तहत 7500 रुपये का जुर्माना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details