हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने किया गुरुग्राम के नेहरू स्टेडियम का औचक निरीक्षण - नेहरु स्टेडियम गुरुग्राम

हरियाणा के खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह ने सोमवार को गुरुग्राम के नेहरू स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया जिसमे निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से आठ कोच नदारद पाए गए. खेल मंत्री ने कहा कि ड्यूटी से नदारद रहने वाले सभी कोच के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

haryana sport minister sandeep singh
haryana sport minister sandeep singh

By

Published : Dec 14, 2020, 8:26 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के खेल एवं युवा मामले विभाग के मंत्री सरदार संदीप सिंह ने सोमवार को गुरुग्राम के नेहरू स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया. खेल मंत्री सुबह अचानक नेहरू स्टेडियम में पहुंच गए. मंत्री के अचानक निरीक्षण से विभाग में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से आठ कोच नदारद पाए गए. खेल मंत्री ने कहा कि ड्यूटी से नदारद रहने वाले सभी कोच के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की प्रैक्टिस को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा.

आपको बता दें कि खेल मंत्री गुरुग्राम में भाजपा की पार्टी के बैठक में भाग लेने आए थे. बैठक से पहले उन्होंने स्टेडियम का दौरा करके वहां का जायजा लिया. खेल मंत्री ने हॉकी एस्ट्रो टर्फ को चेक किया, जो खस्ता हालत में पाया गया. उन्हें बताया गया कि यह एस्ट्रो टर्फ सन 2004 में लगाया गया था. इस पर खेल मंत्री ने कहा कि जल्द ही खेल विभाग इसका नवीनीकरण करके खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराएगा. खेल मंत्री ने मौके पर मिले खिलाड़ियों को हेल्थ संबंधी टिप्स भी दिए. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार जल्द ही नई खेल नीति तैयार करने जा रही है.

ये भी पढ़ें:INLD ने किसानों के समर्थन में किया निकाय चुनावों का बहिष्कार

उन्होंने कहा कि प्रयास है कि सुविधाओं के अभाव में कोई भी प्रतिभा अपना मुकाम हासिल करने से वंचित ना रहे और हरियाणा के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो पहचान बनाई है वह लगातार कायम रहे. खेल मंत्री ने कहा कि नेहरू स्टेडियम से उनका पुराना नाता रहा है. अपने खेल कैरियर के दौरान वे खुद यहां प्रैक्टिस करने आते थे. उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के खेल परिसरों का औचक निरीक्षण कार्य लगातार जारी रहेगा. इस दौरान जो भी खामियां मिलेंगी, उन्हें लेकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details