गुरुग्राम:हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (anil vij) बुधवार को गुरुग्राम के दौरे पर रहे. इस दौरान गृहमंत्री ने गुरुग्राम को पुलिस अधिकारियों और नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की. अनिल विज गुरुग्राम दौरे के दौरान एक बार फिर एक्शन मोड़ में दिखाई दिए. इस बार फिर उनके द्वारा नगर निगम के एक अधिकारी पर (minister anil vij suspended SE) कार्रवाई की गई. इस बार नगर निगम के एसई रमेश शर्मा को अनिल विज ने सस्पेंड कर दिया है. दरअसल मेयर की बात न मानने और मेयर से बदतमीजी करने पर इस बार एसई रमेश शर्मा को अनिल विज ने सस्पेंड किया है.
गृहमंत्री अनिल विज बुधवार को सबसे पहले पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में गृहमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक डीसीपी स्तर पर एमिनेंट यानी (प्रमुख) व्यक्तियों की एक कमेटी बनाई जाए जिनके साथ महीने या दो महीने में विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा होनी चाहिए. इससे जहां एक ओर आम जनता और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होगा वहीं उससे फीडबैक भी मिलेगा और पुलिस की जनता में छवि भी सुधरेगी.
ये भी पढ़ें-कभी सीआईडी तो कभी कोई अधिकारी, आखिर बार-बार आमने-सामने क्यों आ जाते हैं विज और सीएम?
उन्होंने पुलिस उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे सप्ताह में कम से कम एक पुलिस थाने को अवश्य चैक करें और वहां पर रजिस्टर में एंट्री भी करें. इसके अलावा, उन्होंने पुलिस अधिकारियों को हर रोज अपने कार्यालय में प्रात: 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनता दरबार लगाने के आदेश देते हुए कहा कि दरबार में मिलने वाली शिकायतों का रजिस्टर या कम्प्यूटर में दर्ज करें. सबकुछ रिकॉर्ड पर होना चाहिए और जिस शिकायत पर केस दर्ज हो सकता है, उस पर तत्काल मामला दर्ज करें और जो रिजेक्ट होती हैं उसके बारे में भी शिकायतकर्ता को सूचित करें.
इसके बाद उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में मेयर की बात न मानने और मेयर से बदतमीजी करने पर उन्होंने एसई रमेश शर्मा को सस्पेंड कर दिया. दरअसल वार्ड नम्बर-22 में गलियों में ओवर फ्लो व घरों में सीवर के पानी घुसने की शिकायत मेयर मधु आजाद को मिल रही थी और उस काम का सर्वे करने के लिए मेयर ने एसई रमेश शर्मा की ड्यूटी लगाई थी और उसकी रिपोर्ट भी मांगी थी, लेकिन मेयर को इस मामले में रिपोर्ट करने की बजाय उन्हें ये बात रास नही आई.