अवैध खनन रोकने गई टीम पर माफियाओं ने किया हमला, सरकारी गाड़ी में भी तोड़फोड़ गुरुग्राम: सोहना के सांचोली गांव में अवैध खनन को रोकने के लिए गई माइनिंग ऑफिसर की टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया. आरोपियों ने सरकारी गाड़ी की तोड़फोड़ की और माइनिंग टीम के कब्जे से जेसीबी मशीन को भी छुड़ा लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची सोहना सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया. हालांकि इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर में खनन माफिया की गुंडागर्दी, DSP के बाद सिंचाई विभाग के इंजीनियरों को फिल्मी स्टाइल में दिया चकमा
पुलिस को दी शिकायत में खनन विभाग के निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि खनन विभाग को सूचना मिली कि सोहना के सांचोली गांव में अवैध खनन किया जा रहा है. शिकायत पर खनन विभाग की टीम सांचोली गांव में पहुंची. जहां पर खनन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के दौरान गांव के करीब दर्जन भर लोग लाठी-डंडों के साथ मोटर साइकिलों पर सवार होकर पहुंचे और खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया.
आरोपियों ने खनन विभाग की गाड़ी भी तोड़ दी. आरोपियों ने टीम को लाठी डंडे से पीटा और कब्जे में ली गई जेसीबी मशीन को भी छुड़ा कर ले गए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. मारपीट के कुछ वीडियो भी सामने आये हैं, जिसमें कुछ ग्रामीण हाथों में लाठी डंडे लेकर दिख रहे हैं, वहीं एक युवक खनन विभाग की गाड़ी के आगे लेटा हुआ दिख रहा है.
इस मामले में गांव के नंबरदार और जेसीबी मालिक की मानें तो वो अपने खेतों को लेबल कर रहे थे, ना कि अवैध खनन कर रहे थे. लेकिन खनन विभाग के अधिकारी जबरन उनकी जेसीबी को लेकर जा रहे थे. जिसके बाद खनन विभाग के अधिकारी व ग्रामीणों के बीच आपसी झगड़ा हुआ. जिसमें गांव के एक लड़के का भी हाथ टूटा है. लेकिन पुलिस ने खनन विभाग के अधिकारियो की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उन लोगों को भी मुकदमे में शामिल किया है, जो झगड़े को देखकर दोनों पक्षो का बीच बचाव कराने के लिए वहां पर गए थे.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग के निशाने पर अवैध खनन कारोबारी, 5 ट्रैक्टर और 9 ट्रॉलियां जब्त