गुरुग्राम: देश में तीसरे चरण का लॉक डाउन लागू हो गया है. जिलों को जोन्स में बांट दिया गया. जिलों में कोरोना मामलों के हिसाब से राहत दी जा रही है. गुरुग्राम को ऑरेंज जोन में रखा गया है. राहत सीमित है. लेकिन प्रवासी मजदूर अब दिलासा नहीं चाहते, उन्हें अब बस अपने घर जाना है. इसके लिए तमाम प्रदेश सरकारों ने ऑनलाइन काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन गुरुग्राम में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में दिक्कत हो रही है.
सोमवार की सुबह बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर घर जाने की चाह में रजिस्ट्रेशन के लिए गुरुग्राम के लघु सचिवालय पहुंचे. लेकिन यहां भी उन्हें मायूसी हाथ लगी. मजदूरों ने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा है. इसलिए वो यहां पहुंचे है.