गुरुग्राम: प्रवासी मजदूरों के मेडिकल चेकअप के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है. ये कैंप गुरुग्राम के सेक्टर 10 के नागरिक अस्पताल में लगाया गया है. कैंप में रोजाना हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपनी मेडिकल जांच करा रहे हैं. डॉक्टर्स की टीम पहले इन मजदूरों का थर्मल स्कैनिंग करती है. अगर किसी पर कोरोना संक्रमण का खतरा लगता है तो उसके ब्लड सैंपल लिए जाते हैं.
थर्मल स्कैनिंग के बाद लोगों से कोरोना वायरस के लक्षणों के बारे में लोगों से जानकारी ली जाती है. साथ ही उनका मेडिकल कर उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाता है, यदि वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सेक्टर 10 के सामान्य अस्पताल में 7 अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं. एक बूथ पर 4 डॉक्टर की टीम रहती है.
गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में हेल्थ सर्टिफिकेट लेने पहुंचे प्रवासी मजदूर प्रवासी मजदूर अपने सर्टिफिकेट लेने के लिए यहां आ रहे हैं. एक साथ ज्यादा लोग आने से व्यवस्था खराब हो गई. यहां जमकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ी. लोग यहां सुबह 5 बजे से ही लाइनों में आकर लग गए. प्रशासन भी लोगों को लगातर सोशल डिस्टेंस बनाने को लेकर जागरूक किया.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि प्रवासी मजदूर अपने घर लौटना चाहते हैं. इसी को लेकर इन मजदूरों का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है. जिससे ये साफ हो जाता है कि उनको कोरोना वायरस तो नहीं है. उसके बाद इन कर्मचारियों को मेडिकल सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिससे उन्हें अपने राज्य में एंट्री करते वक्त किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.