सोहना: लॉकडाउन के बाद एक बार फिर दिल्ली मेट्रो में यात्री सफर कर सकेंगे. कोरोना महामारी को देखते हुए मेट्रो की कुल 10 लाइनों में से केवल गुरुग्राम-दिल्ली से जुड़ी येलो लाइन-2 (हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली) पर 7 सितंबर से दौड़ेगी.
7 सितंबर को मेट्रो केवल 8 घंटे ही चलेगी, बाकि नौ लाइनों पर चरणबद्ध तरीके से बारी से बारी से चलेगी. 7 सितंबर से गुरुग्राम से मेट्रो से जाने वालों को राहत मिलेगी. येलो लाइन रूट पर गुरुग्राम के हिस्से में पांच मेट्रो स्टेशन क्रमश: हुडा सिटी सेंटर, एमजी रोड, सिकंदरपुर, इफको चौक और द्रौणाचार्य स्टेशन से सफर कर सकेंगे.