गुरुग्राम: 31 जुलाई को एक मुस्लिम समाज के शख्स की मॉब लिंचिंग के मामले में पुलिस कमिश्नर ने सख्त रवैया अपनाया. पुलिस कमिश्नर केके राव ने कहा कि ये वारदात बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि इसमें शामिल किसी बदमाश को बख्शा नहीं जाएगा.
मुस्लिम एकता मंच ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
मंगलवार को इस मामले को लेकर मुस्लिम एकता मंच और पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखा. मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष शहजाद खान का कहना है कि मॉब लिंचिंग मामले में बदमाश पुलिस की मौजूदगी में पिकअप के ड्राइवर लुकमान का अपहरण कर बादशाहपुर इलाके में ले गए और वहां उसे बेरहमी से पीटते हुए जय श्री राम के नारे लगवाते रहे.
मॉब लिंचिंग मामले में मुख्य आरोपी मोनू समेत 3 अन्य गिरफ्तार, देखिए वीडियो वहीं इस मामले में मुफ्ती मोहम्मद सलीम कासमी सदर जमीयत उलमा हिंद ने पुलिस कमिश्नर गुरुग्राम से मिलकर पीड़ित लुकमान के इलाज की गुहार लगाई. फिलहाल लुकमान मेवात के नलहड़ मेडिकल कॉलेज में एडमिट है जहां उसकी हालात स्थिर बताई जा रही है.
पुलिस कमिश्नर ने दिया आश्वासन
पुलिस कमिश्नर केके राव ने मुस्लिम समाज के लोगों से ज्ञापन लेते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि वारदात में शामिल मुख्य आरोपी मोनू जिसने लुकमान को हथौड़े से पीटा था और उसके साथ-साथ 3 अन्य को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मामले की तफ्तीश क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. जल्द ही बाकी बचे सारे आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा.
आपको बता दें कि पुलिस कमिश्नर ने इस संवेदनशील मामले में ढिलाई बरतने वाले बादशाहपुर थाना प्रभारी समेत 3 अन्य पुलिस कंर्मियों को लाइन हाजिर भी किया है. वहीं
क्या था मामला?
शुक्रवार को मीट से भरी एक पिकअप गाड़ी को कई किलोमीटर पीछा कर कुछ कथित गौ रक्षकों ने पकड़ लिया और फिर चालक को नीचे उतार कर हथोड़े से इतना पीटा की वो खून से लहूलोहान हो गया. घटना में एक वीडियो भी सामने आई. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कथित गौ रक्षक पिकअप चालक को बुरी तरह से पीट रहे हैं. इस दौरान देखने वालों की भीड़ भी जमा हो जाती है, लेकिन कोई मदद का हाथ आगे नहीं बढ़ाता है.
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक बादशाहपुर से मांस से भरा पिकअप वैन लेकर निकला था. जैसे ही पीड़ित युवक सदर बाजार की तरफ पहुंचा तो उसी वक्त घात लगाए दर्जनों गौरक्षकों ने उसे पकड़ लिया. इस दौरान वैन को भी बुरी तरह से तोड़ दिया गया. पीड़ित युवक को इतना मारा गया कि वो खड़ा भी नहीं हो पा रहा था.
पूरी खबर पढ़ें-गुरुग्राम: गौ मांस के शक में पिकअप ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई