गुरुग्राम: मेघालय विधानसभा स्पीकर डोनकुपर रॉय का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्पीकर डोनकुपर रॉय को बीती 19 तारीख को खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
मेघालय विधानसभा स्पीकर डोनकुपर रॉय मेदांता में भर्ती - डोनकुपर रॉय
मेघालय के विधानसभा स्पीकर का इन दिनों गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. गुरुवार को मेघायल के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने भी उनसे यहां पहुंच कर मुलाकात की.
डोनकुपर रॉय, विधानसभा स्पीकर
डोनकुपर रॉय का इलाज मेदांता अस्पताल की विशेष टीम की निगरानी में जारी है. वहीं गुरुवार को मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा ने भी मेदांता अस्पातल पहुंच कर उनसे मुलाकात की और हाल चाल जाना. फिलहाल डॉक्टरों का कहना है कि स्पीकर डोनकुपर रॉय की तबीयत में काफी सुधार आया है और उन्हें जल्द डिसचार्ज कर दिया जाएगा.