गुरुग्राम: गुरुग्राम: एसजीटी यूनिवर्सिटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लॉ की पढ़ाई करने वाले लक्की नाम के एक छात्र ने मेडिकल फाइनल ईयर में पढ़ने वाले विनीत नाम के छात्र की हत्या (gurugram medical student shot dead) कर दी. इस पूरे मामले में आरोपी छात्र लक्की इस वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. शुरुवाती जांच में गर्लफ्रैंड का विवाद बताया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक यूनिवर्सिटी में पार्क के पास विनीत और लक्की के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद लक्की ने विनीत के ऊपर गोली दाग दी. जिसके बाद घायल विनीत को यूनिवर्सिटी में बने अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इस पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद लक्की और उसके दोस्त मौके से फरार हो गए. मृतक विनीत यूनिवर्सिटी में मेडिकल की फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहा था और यूपी के शामली का रहने वाला था.