हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डॉक्टर्स ने जारी किया गृह मंत्री अनिल विज का हेल्थ बुलेटिन, स्वास्थ्य में हो रहा सुधार - अनिल विज स्वास्थ्य न्यूज

गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. कोरोना के बाद स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था.

medanta hospital bulletin on anil Vijs health
अनिल विज के स्वास्थ्य में हो रहा है सुधार

By

Published : Dec 28, 2020, 8:36 PM IST

गुरुग्राम:हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की हालत स्थिर है. विज इस समय न्यूनतम ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. गौरतलब है कि कोरोना के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद 15 दिसंबर को विज को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उनका कोविड निमोनिया का इलाज चल रहा है.

अस्पताल द्वारा सोमवार को जारी एक मेडिकल बुलेटिन में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके दुबे ने बताया कि अनिल विज को पहले कोविड आईसीयू में रखा गया था. स्वास्थ्य में हो रहे लगातार सुधार को देखते हुए उनको 23 दिसंबर को कोविड वार्ड के एक कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि विज की ब्लड रिपोर्ट और अन्य टेस्ट रिपोर्ट में भी धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वर्तमान में उनकी स्थिति स्थिर है और वो न्यूनतम ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.

ये भी पढ़ें:ओपी चौटाला ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कृषि कानून वापस लेने की रखी मांग

डॉ. ए.के. दुबे ने बताया कि डॉ. वीरेंद्र यादव, डॉ. दीपक गोविल, डॉ. आनंद जैसवाल, डॉ. आर.आर कासलीवाल और डॉ. सुशीला कटारिया सहित डॉक्टरों का टीम विज का इलाज कर रही है. विज के स्वास्थ्य में हो रहे सुधार से सभी डॉक्टर्स संतुष्ट हैं. आशा करते हैं कि अगले कुछ दिनों में उनको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details