सोहना:पुलिस ने अलीपुर की सरपंच ममता डागर के पति मनोज डागर को गोली मारने वाले आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है. इसी कड़ी में एक आरोपी को कस्बा के इंदरी मोड़ से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
गिरफ्तार किए गए आरोपी महेश उर्फ नीशू पुत्र महाबीर निवासी अलीपुर ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि मनोज को मारने का प्लान मैंने ही तैयार किया था, जबकि वारदात को अंजाम देने वाले लोग भौंडसी जेल में बंद आरोपी पुष्कर ने भेजे थे. आरोपी नीशू ने खुलासा किया कि गैंगस्टर अशोक राठी की पत्नी के घर पर हमने कब्जा किया हुआ था जो कब्जा मनोज ने हटवा दिया था. इसी रंजिश में मनोज को जान से मारने का प्लान तैयार किया था.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है. पुलिस जल्द ही अदालत से प्रोडक्शन वारंट लेकर पुष्कर को भौंडसी जेल से लेकर आएगी. गोली मारने वाले लोगों की जानकारी जुटाएगी. जिसके बाद वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
गौरतलब है कि 15 जून को शाम करीब साढ़े चार बजे अज्ञात हमलावरों ने अलीपुर गाव की सरपंच ममता डागर के पति मनोज डागर को उस समय गोली मारकर घायल कर दिया था. जिस समय मनोज अपनी बेटी को उपचार के लिए सोहना एक निजी हसपताल लेकर आया था. जिसके बाद सिटी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच क्राइम थाना सोहना को सौपी थी.
ये भी पढ़िए:अनलॉक हुए जिम, अब इन शर्तों के साथ करनी होगी एक्सरसाइज