गुरुग्रामः कंपनी ने हाल ही में अपनी गुरुग्राम यूनिट में 5 मेगावॉट के सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास किया है. उम्मीद की जा रही है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में इस कैप्टिव सोलर प्लांट का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
हरियाणा में 24 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा मारूति सुजुकी का दूसरा सोलर प्लांट - 5 मेगावॉट
मारुति सुजुकी हरियाणा में दूसरा सोलर प्लांट लगाने जा रही है. कंपनी गुरुग्राम में 5 मेगा पावर का प्लांट लगाएगी.
मारूति सुजुकी प्लांट
बता दें कि मारुति सुजुकी का ये दूसरा सबसे बड़ा ग्रिड आधारित सोलर पावर प्लांट है. जिस पर करीब 24 करोड़ रुपये का निवेश मारुति कर रही है. 2014 में 1 मेगावॉट क्षमता के पहले सोलर पावर प्लांट की स्थापना मनेसर में की गई थी.
कंपनी ने पर्यावरण के अनुकूल तकनीकों को अपनाने और कार्बन डाई ऑक्साईड के उत्सर्जन को कम करने के दृष्टिकोण के साथ और ऊर्जा की दिशा में ये अनूठी पहल की है.