गुरुग्राम: जिला प्रशासन ने एनसीआर की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी को सिंगल शिफ्ट में प्लांट खोलने की अनुमति दे दी है. मारुति कंपनी ने 4696 श्रमिकों से काम करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्हें केवल 600 श्रमिक से सिंगल शिफ्ट में काम करने अनुमति मिली है.
इस दौरान कंपनी को कर्मचारियों की सुरक्षा के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का भी ध्यान रखना होगा. साथ ही कंपनी को 50 वाहनों की आवाजाही के लिए भी अनुमति दी गई है.
गुरुग्राम के जिला मजिस्ट्रेट अमित खत्री ने बताया कि मारुति सुजुकी का मानेसर प्लांट केवल रखरखाव और बुनियादी काम के लिए खोला गया है, हालांकि, अभी यहां कारों का उत्पादन शुरू नहीं होगा.
जानकारी के मुताबिक मारुति कंपनी ने प्रशासन से 4696 श्रमिकों की काम करने की अनुमति मांगी थी. लेकिन जिला प्रशासन ने सिर्फ 600 श्रमिकों से काम करने की अनुमति दी है. वो भी तब जब सिंगल सेट में काम किया जाएगा. इसी के साथ-साथ कंपनी को 50 वाहनों की आवाजाही के लिए भी अनुमति दी गई है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन से टेक्सटाइल इंडस्ट्री की टूटी कमर, सिर्फ पानीपत में 2000 करोड़ के ऑर्डर कैंसिल