हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में दहेज की भेंट चढ़ी एक और विवाहिता, फांसी के फंदे पर झूल कर दी जान - महिला ने की आत्महत्या गुरुग्राम

मृतका की शादी करीब सात साल पहले अभयपुर गांव में हुई थी, जिसके बाद से ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से मृतका को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. इससे तंग आकर महिला ने खुदकुशी कर ली.

woman commits suicide in gurugram
महिला ने की आत्महत्या

By

Published : Jan 31, 2020, 4:26 PM IST

गुरुग्राम: दहेज हत्या को लेकर सरकार की ओर से भले ही कड़े कानून बना दिए गए हैं, लेकिन आज भी कई विवाहिताएं हैं जो दहेज हत्या की भेंट चढ़ रही हैं. ताजा मामला सोहना के अभयपुर गांव से सामने आया है. जहां दो बच्चों की मां ने दहेज के भूखे भेड़ियों से तंग आकर फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवनलीला को खत्म कर लिया है.

गुरुग्राम में दहेज की भेंट चढ़ी एक और विवाहिता

मृतका की शादी करीब सात साल पहले अभयपुर गांव में हुई थी, जिसके बाद से ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से मृतका को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. मृतका के परिजनों का आरोप है कि कई बार मामले का समाधान निकालने के लिए उन्होंने ससुराल पक्ष के लोगों से बात की. यहां तक की मामला पंचायत तक भी पहुंचा, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका.

ये भी पढ़िए:लुटेरी दुल्हन 4 लाख रुपए लेकर फरार, भागते हुए CCTV में हुई कैद

तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर मृतका के पति,ससुर और सास के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details