गुरुग्राम:कोरोना वायरस से जारी लड़ाई में जहां पुलिस कर्मी कोरोना योद्धा की तरह काम कर रहे हैं. वहीं इस दौरान पुलिस कर्मी सामाजिक मिसाल भी कायम कर रहे हैं. गुरुग्राम में एसएचओ राजेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ केक लेकर बुजुर्ग दंपत्ति को उनकी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देने पहुंचे.
अचानक गेट पर पुलिस के हाथों में केक देखकर बुजुर्ग दंपत्ति की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि उनकी ये 58वीं शादी की सालगिरह है. लॉकडाउन की वजह से उनके बच्चे घर नहीं आ पाए, लेकिन पुलिस के साथ सालगिरह मनाकर उन्हें बहुत अच्छा लगा.
बुजुर्ग दंपत्ति की 58वीं शादी की सालगिरह मानने नहीं आ पाए बच्चे, गुरुग्राम पुलिस ने दिया सरप्राइज दरअसल, बुजुर्ग दंपत्ति की बेटी जो छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहती है, उसने पुलिस को फोन करके अपने माता-पिता की शादी की सालगिरह के बारे में बताया था. उसने पुलिस से घर तक केक पहुंचाने की मदद मांगी थी, लेकिन ऐसे में केक घर पहुंचाने के साथ ही एसएचओ साहब अपनी टीम के साथ ही बुजुर्ग दंपत्ति को विश करने जा पहुंचे.
ये भी पढ़िए:लॉकडाउन: बुजुर्ग के जन्मदिन पर केक लेकर घर पहुंची कुरुक्षेत्र पुलिस
बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि उनकी दो लड़कियां है, एक देहरादून और एक रायपुर रहती है. दोनों को गुरुग्राम आना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से दोनों यहां नहीं आ पाई. जिसके बाद उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर उनके लिए ये सरप्राइज प्लान किया.