गुरुग्राम: मानसून की पहली ही बारिश में साइबर सिटी गुरुग्राम लबालब हो गई. आज गुरुगाम में 82 एमएम, सोहना में 25 तथा मानेसर में 40 एमएम वर्षा दर्ज की गई. प्रशासन की तरफ से दावा किया जा रहा था कि इस बार जलभराव नहीं होने दिया जायेगा, लेकिन स्थिति एकदम उलट दिख रही है.
शहर में लग गया जाम
शाम को 4-5 बजे के बीच सड़कों पर गाड़ियों की सबसे ज्यादा भीड़ होती है. उसी समय बारिश और जल भराव से जाम की समस्या बढ़ने लगी. धीरे-धीरे वाहनों का दबाव सड़क पर साफ देखा जाने लगा. ऐसे में बारिश के कुछ देर बाद ही वाहनों के पहिए थम गए और लंबा जाम लगा गया.
मौसम विभाग ने पहले ही दे दी थी चेतावनी
दोपहर को मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली के साथ हरियाणा के कई इलाकों में तूफान के साथ बारिश का अनुमान जताया था.
ट्रैफिक पुलिस भी करती रही अलर्ट
बारिश में यातायात जाम को लेकर ट्रैफिक पुलिस जद्दोजहद करती रही. कंपनियों से निकलने वाले लोगों को उनके गंतव्य तक जाने में भी दिक्कतें हुई. बारिश शुरू होने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया. बारिश से महाजाम की स्थिति फिर ना हो जाए इसलिए गुरुग्राम पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.