हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पहली ही बारिश ने उतारा गुरुग्राम का रंग ! लगा लंबा जाम, पुलिस की छुट्टियां रद्द - ट्रैफिक जाम

शाम को 4-5 बजे के बीच सड़कों पर गाड़ियों की सबसे ज्यादा भीड़ होती है. उसी समय बारिश और जल भराव से जाम की समस्या बढ़ने लगी. धीरे-धीरे वाहनों का दबाव सड़क पर साफ देखा जाने लगा. ऐसे में बारिश के कुछ देर बाद ही वाहनों के पहिए थम गए और लंबा जाम लगा गया.

पहली ही बारिश ने उतारा गुरुग्राम का रंग! लगा लंबा जाम, पुलिस की छुट्टियां रद्द

By

Published : Jul 4, 2019, 9:52 PM IST

गुरुग्राम: मानसून की पहली ही बारिश में साइबर सिटी गुरुग्राम लबालब हो गई. आज गुरुगाम में 82 एमएम, सोहना में 25 तथा मानेसर में 40 एमएम वर्षा दर्ज की गई. प्रशासन की तरफ से दावा किया जा रहा था कि इस बार जलभराव नहीं होने दिया जायेगा, लेकिन स्थिति एकदम उलट दिख रही है.

शहर में लग गया जाम
शाम को 4-5 बजे के बीच सड़कों पर गाड़ियों की सबसे ज्यादा भीड़ होती है. उसी समय बारिश और जल भराव से जाम की समस्या बढ़ने लगी. धीरे-धीरे वाहनों का दबाव सड़क पर साफ देखा जाने लगा. ऐसे में बारिश के कुछ देर बाद ही वाहनों के पहिए थम गए और लंबा जाम लगा गया.

मौसम विभाग ने पहले ही दे दी थी चेतावनी
दोपहर को मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली के साथ हरियाणा के कई इलाकों में तूफान के साथ बारिश का अनुमान जताया था.

ट्रैफिक पुलिस भी करती रही अलर्ट
बारिश में यातायात जाम को लेकर ट्रैफिक पुलिस जद्दोजहद करती रही. कंपनियों से निकलने वाले लोगों को उनके गंतव्य तक जाने में भी दिक्कतें हुई. बारिश शुरू होने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया. बारिश से महाजाम की स्थिति फिर ना हो जाए इसलिए गुरुग्राम पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

सड़क पर उतरने के साथ ही ट्वीटर पर भी पल-पल के हालात अपडेट किए जाने लगे. सोहना चौक से साउथ सिटी मोड़ पर पानी लग गया जिसके बाद पुलिस ने लोगों को ट्वीटर पर इसकी जानकारी देने के साथ ही सावधानी से जाने की सलाह भी दी. वहीं नरसिंहपुर में भी एनएच-8 पर पानी भर जाने से लोगों को दिक्कत हुई.

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने आईपीएस पंकज नैन के ट्वीट को भी रिट्वीट किया. पंकज नैन ने ट्रैफिक पुलिस के जुझारूपन को बयां करने वाली एक तस्वीर के साथ एक कोटेशन लिखा हुआ था.

मैं इस देश का सिपाही हूँ,, जब सब कुछ विफल होगा, आप असहाय होंगे, तब आप का साथ देने मैं ही खड़ा रहूँगा।।

82 एमएम हुई बारिश
गुरुवार में दोपहर तक लोग गर्मी से परेशान थे. दोपहर के बाद बादल छाए, फिर पहले फुहारों के साथ बारिश शुरू हुई और देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई. दोपहर करीब एक बजे से बारिश शुरु हुई, जो देर शाम तक जारी रही. बीच-बीच में बारिश तेज भी हो रही थी. बारिश के चलते मौसम जहां खुशनुमा हो गया, वहीं लंबे इंतजार के बाद लोगों ने मानसून की इस पहली बारिश में जमकर मस्ती की. झमाझम बारिश के चलते गुरुग्राम शहर के कई जगहों पर सड़क पर पानी भर गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details