हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'इंटरप्राइजेज एंड एंप्लॉयमेंट पॉलिसी 2020' पर बैठक ले रहे CM, डिप्टी सीएम भी मौजूद - मुख्यमंत्री मनोहर लाल खबर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा इंटरप्राइजेज एंड एंप्लॉयमेंट पॉलिसी की बैठक लेने गुरुग्राम पहुंचे हैं. इस बैठक में उप मुख्मंयत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद हैं. इसके बाद सीएम खट्टर दिल्ली जाएंगे, जहां वो बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.

manohar lal taking a meeting of haryana enterprises and employment policy in gurugram
'इंटरप्राइजेज एंड एंप्लॉयमेंट पॉलिसी 2020' पर बैठक ले रहे CM, डिप्टी सीएम भी मौजूद

By

Published : Sep 26, 2020, 1:13 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 1:21 PM IST

गुरुग्राम: पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा इंटरप्राइजेज एंड एंप्लॉयमेंट पॉलिसी की बैठक लेने पहुंचे है. इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद हैं.

दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे सीएम

गुरुग्राम में बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली जाएंगे, जहां वो बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है की इस मुलाकात के दौरान सीएम खट्टर जेपी नड्डा के साथ प्रदेश में होने वाले बरोदा उप चुनाव पर चर्चा कर सकते हैं. साथ ही सरकार में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चर्चा की जा सकती है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से भी मुलाकात करेंगे.

'इंटरप्राइजेज एंड एंप्लॉयमेंट पॉलिसी 2020' पर बैठक ले रहे CM, डिप्टी सीएम भी मौजूद

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि सीएम खट्टर कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद दिल्ली का दौरा कर रहे हैं. सीएम मनोहर लाल करीब एक महीने बाद पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. बता दें सीएम खट्टर शाम 4.30 बजे तक चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में बनेगा गृह मंत्री दस्ता, सीएम फ्लाइंग की तर्ज पर करेगा काम

Last Updated : Sep 26, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details