गुरुग्राम: दिल्ली सरकार की ओर से हरियाणा पर यमुना का पानी जानबूझकर रोकने का आरोप (haryana delhi water dispute) लगाया गया, जिसके बाद हरियाणा में सियासी माहौल और गरमा गया है. अब इस विवाद पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है.
गुरुग्राम पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की तरफ से दिल्ली (delhi water crisis) को पूरा पानी दिया जा रहा है. यही नहीं दिल्ली को जरूरत से ज्यादा पानी दिया जा रहा है. सीएम ने साफ किया कि हरियाणा दिल्ली को अपनी जरूरत को दरकिनार कर पानी की सप्लाई कर रहा है, लेकिन इसके बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री हमेशा हरियाणा पर अपनी परेशानियों का ठीकरा फोड़ते हैं.
जल विवाद पर हरियाणा के मनोहर लाल का बयान,'केजरीवाल से नहीं संभल रही दिल्ली तो हमें दे दें' ये भी पढ़िए:केजरीवाल सरकार के आरोप सच्चाई या सियासत? जानिए दिल्ली को कितना पानी दे रहा हरियाणा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का काम विज्ञापनों तक ही सीमित है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को विज्ञापन में चमकने का शौक है, इसलिए वो ऐसी बातें किया करते हैं. अगर उनसे दिल्ली नहीं संभल रही तो हमें दे दें. हम दिल्ली को भी संभाल लेंगे.
ये भी पढ़िए:दिल्ली हरियाणा जल विवाद: केजरीवाल ने कर रखी है झूठ बोलने में पीएचडी- अनिल विज
इसके आगे सीएम ने ये भी कहा कि इससे पहले भी केजरीवाल सरकार कोरोना महामारी के दौर में ऑक्सीन की पूर्ती के लिए सुप्रीम कोर्ट के पास चली गई थी. उश वक्त भी दिल्ली सरकार ने जरूरत से ज्यादा ऑक्सीजन अपने पास स्टॉक कर के रखी थी, जबकि हरियाणा को दिल्ली से ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत थी. हरियाणा में दिल्ली के भी मरीज आ रहे थे, लेकिन फिर भी किसी तरह से चीजें मैनेज करके महामारी पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़िए:पानी संकट पर दिल्ली-हरियाणा में रार, जल बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
बता दें कि दिल्ली और हरियाणा के बीच जल विवाद एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. दिल्ली जल बोर्ड ने हरियाणा पर पानी की कटौती का आरोप लगाते सुप्रीम कोर्ट के 1996 के आदेश का पालन न करने के लिए हरियाणा के मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव और जल संसाधन विभाग के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है. वहीं हरियाणा सरकार का कहना है कि निर्धारित मात्रा से ज्यादा पानी दिल्ली को दिया जा रहा है.