गुरुग्राम: बैंकिंग रेगुलेटर आरबीआई की ओर से येस बैंक को लेकर हाल में उठाए गए सख्त कदमों की वजह से येस बैंक आज हर जगह चर्चा का केंद्र बन गया है. जहां येस बैंक के खाताधारक अपने रुपये बैंक में होने के बाद भी पाई पाई के लिए तरस रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ एक महीने पहले ही हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के 1000 करोड़ रुपये बैंक में जमा कराने पर विपक्ष ने सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
दरअसल, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की ओर से एक महीने पहले ही येस बैंक में 1000 करोड़ रुपये जमा किए गए थे. जिस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सरकार को बैंक के तमाम घटनाक्रम के बारे में कोई जानकारी नही थी.
सुरजेवाला पर सीएम का पलटवार
मुख्यमंत्री ने रणदीप सिंह सुरजेवाला के वार पर पलटवार करते हुए कहा की अगर उनको इस घटनाक्रम की जानकारी थी तो वो पहले क्यों नहीं बोले ? अब क्यों राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं.