गुरुग्रामःकष्ट निवारण बैठक में अध्यक्षता करते हुए सीएम मनोहर लाल ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया. इस बैठक में 11 शिकायतों को शामिल किया गया था. वहीं ये मनोहर पार्ट टू के कार्यकाल में दूसरी बैठक थी. इस बैठक में मानेसर इलाके में एक बाग के अंदर बिजली कनेक्शन में देरी करने के आरोप में कार्रवाई करते हुए सीएम मनोहर लाल ने मानेसर डिवीजन के एक्सईएन को सस्पेंड कर दिया.
कष्ट निवारण समिति की इस बैठक में बिजली विभाग, नगर निगम और अन्य विभागों के मामलों को शामिल किया गया था. बैठक से पहले लोगों को सौगात देते हुए सीएम ने जहाजगढ़ इलाके में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और वार्ड में विकास कार्यों का शिलान्यास किया.
बिजली चोरी करने वाले अधिकारियों पर जुर्माना
बैठक के दौरान सीएम मनोहर लाल ने पानीपत में बिजली चोरी करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई करते हुए 3 चीफ इंजीनियर पर 1 लाख का जुर्माना लगाया है. वहीं 6 जूनियर अधिकारियों पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस तरह से बिजली चोरी करने वाले अधिकारी हो या फिर कोई आम लोग किसी को बख्शा नहीं जाएगा.