गुरुग्राम: हैदराबाद और उन्नाव में हुए गैंगरेप से देश में उबाल है. सभी बलात्कारियों के लिए सख्त सजा की मांग कर रहे हैं. वहीं हरियाणा के पलवल जिले से 17 साल की नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप को भी तीन दिन का वक्त बीत चुका है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पलवल गैंगरेप मामले की निंदा की है.
पलवल गैंगरेप पर सीएम का बयान
गुरुग्राम में चल रहे गीता जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पलवल गैंगरेप की निंदा की और कहा कि पलवल पुलिस अपना काम कर रही है. आरोपी कोई भी है उसे छोड़ा नहीं जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मामले को फास्ट ट्रैक करने पर भी विचार किया जा रहा है.
सुनिए पलवल गैंगरेप मामले पर क्या कहा सीएम मनोहर लाल ने. ये भी पढ़िए:हैदराबाद एनकाउंटर पर दिग्विजय चौटाला का बयान, 'पुलिस के साथ आम जन को भी आना होगा आगे'
देश भर में गैंगरेप मामलों को लेकर जहां महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री से जब महिला सुरक्षा पर सवाल पूछा गया तो वो अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाने लगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप की घटनाओं पर फांसी का कानून बनाया है. जिसे केंद्र सरकार ने भी अपनाया है.
‘हरियाणा में जल्द शुरू होगा डायल 112 प्रोजेक्ट’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में पुलिस को दुरुस्त किया गया है. महिला थाने, दुर्गा शक्ति और अब जल्द ही डायल 112 प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है. डायल 112 में 450 वाहनों का काफिला पुलिस को दिया जाएगा. जिससे महिलाओं की सुरक्षा की जाएगी.