हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस वही वादा करे जिसे वो पूरा कर सके- मुख्यमंत्री मनोहर लाल - मनोहर लाल खट्टर का कांग्रेस पर बयान

सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस में हर आदमी को 72 हजार रुपये देने की बात कही थी, लेकिन जब हरियाणा सरकार का बजट ही इतना नहीं तो वादा कैसे पूरा होता.

विपक्ष पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

By

Published : Oct 9, 2019, 7:49 PM IST

गुरुग्रामः हरियाणा के चुनावी दंगल में सभी पार्टियां पुरजोर मेहनत कर हरियाणा की चौधर में अपना परचम लहराने की तैयारी कर रही है. बीजेपी अपना 75 पार का लक्ष्य पूरा करने के लिए जगह-जगह जनसभाएं कर रही है. इसी के तहत बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम की सोहना विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया.

कांग्रेस के हवा हवाई वादे!
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावों से पहले राजनीतिक पार्टियां बड़े-बड़े वादे करती हैं, लेकिन सरकार बनने के बाद वो वादे पूरे नहीं करते. सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस में हर आदमी को 72 हजार रुपये देने की बात कही थी. जब हरियाणा सरकार का बजट ही इतना नहीं तो वादा कैसे पूरा होता. वही सीएम ने कहा कि सरल केंद्र, ऑनलाइन सिस्टम से भ्रष्टाचार के मामले में काफी हद तक सुधार आया है लेकिन 100% तक खत्म नहीं हुआ है. आज भी गरीब लोगों को ठगने का काम जारी है.

विपक्ष पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

टिकट के नाम पर ठगी
विधानसभा चुनाव में पैसे लेकर बीजेपी की टिकट बेचने वाले लोगों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी की टिकट देने के लिए भी लोगों से पैसा ठगने का काम शुरू किया गया था. हमें पता चलते ही हमने इस मामले की जांच की और दो आरोपियों को अमृतसर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करना सरकार का ही काम नहीं होता आम जनता को भी इसमें सहयोग करना होता है.

सरकार ने भ्रष्टाचारी की खत्म- सीएम
सोहना विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में अभी भी भ्रष्टाचारी बचे हुए हैं. अभी तक 100 प्रतिशत प्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त नहीं हुआ है. इस भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए सरकार के साथ आम लोगों को भी सहयोग करना पड़ेगा. सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों में विकास के लिए 1 रुपये आता था, लेकिन आम लोगों तक 15 पैसे ही पहुंचते थे. पैसा कहां जाता था ये सभी को मालूम है.

ये भी पढ़ेंः रेवाड़ी के कोसली विधानसभा में CM खट्टर ने भरी हुंकार, जनता से किए चुनावी वादे

ABOUT THE AUTHOR

...view details