गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुंबई में आयोजित HSIIDC (Haryana State Industrial and Infrastructure Development Corporation) की ग्लोबल सिटी राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. इसमें हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, इंडस्ट्री डिपार्टमेंट और HSIIDC के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में सीएम प्रदेश में निवेश को लेकर उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे.
खबर है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम में 1000 एकड़ में बनने वाली ग्लोबल सिटी को लेकर भी निवेशकों से चर्चा करेंगे. गुरुग्राम में एनपीआरओ, सीपीआर के बीच सेक्टर 37 अंतर्गत गडोली गांव में 1000 एकड़ में ग्लोबल सिटी विकसित की जाएगी. इसमें बड़े और छोटे प्लांट उपलब्ध होंगे. Haryana State Industrial and Infrastructure Development Corporation के जरिए ग्लोबल सिटी विकसित की जाएगी.