गुरुग्राम: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है. इस लिस्ट में 8 मौजूदा विधायकों का टिकट कटा गया है. जिन विधायकों का टिकट कटा है उनमें बादशाहपुर विधानसभा सीट से विधायक और कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह का नाम भी शामिल है.
मनीष यादव को मिला आदमपुर से टिकट
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह की जगह इस बार बीजेपी ने मनीष यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी ने इस बार युवा नेता मनीष यादव को मौका दिया है. मनीष यादव काफी वक्त से बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे हैं. टिकट मिलने के बाद बादशाहपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनीष यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
'योग्य नेताओं को मौका देती है बीजेपी'
मनीष यादव ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत के दौरान कहा कि उनके जैसे आम इंसान को टिकट देने का मतलब ये है कि बीजेपी योग्यता के आधार पर लोगों को मौका देती है. जो योग्य होता है उसे बीजेपी जरूर टिकट देती है.