गुरुग्राम: सोहना के जखोपर गांव में पुलिस नाके के समीप गस्त कर रहे पुलिस कर्मियों को उस समय एक झगड़े का निपटारा करना भारी पड़ गया जिस समय मोटरसाइकिल भिड़ंत को लेकर बीच सड़क पर आपस मे झगड़ा कर रहे दो युवकों राइडर कर्मियों ने समझाना चाहा. इसी दौरान एक युवक को पुलिस की यह बात रास नही आई. उसने राइडर कर्मियों पर हमला बोलते हुए उनके साथ मारपीट की. यही नहीं युवक ने जान से मारने तक कि धमकी दे डाली.
सोहना में पुलिस राइडर कर्मियों के साथ मारपीट
सोहना में युवक ने पुलिस राइडर के साथ मारपीट की. पुलिसकर्मियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी नूंह का रहने वाला है.
सोहना सदर थाना पुलिस को दी लिखित शिकायत में हरियाणा पुलिस में बतौर एसपीओ कार्यरत पहलाद सिंह ने बताया कि मै राइडर 75 पर गनमैन सिपाही बीरेंद्र के साथ जक्खोपुर पुलिस नाके के पास गस्त कर रहा था जहाँ पर मोटरसाइकिल की मामूली भिड़ंत को लेकर कुछ लोग बीच सड़क पर आपस मे झगड़ा कर रहे थे. हमने वहां पहुंचकर उनको समझाने का प्रयास किया लेकिन वहां पर मौजूद राजू नामक युवक जो कि नूह के गांव खेड़ली दौसा का रहने वाला है जिसने दोनो पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी. शिकायत पर पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में 24 फरवरी से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, 3 घंटे की होगी क्लास