गुरुग्राम: सोहना की बंद कॉलोनी में एक पिता द्वारा अपनी लड़की को शादी से मना करना इतना भारी पड़ गया कि दो महिलाओं सहित पांच लोगों ने मिलकर लड़की के पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
इस मामले में सोहना पुलिस ने मुख्य आरोपी पप्पू उर्फ चुआ को मेरठ बस स्टैंड से गिरफ्तार कर अदालत से दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया. रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी से उस चाकू को बरामद किया, जिससे हत्या को अंजाम दिया गया था. वहीं पुलिस ने आरोपी से अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटा ली है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गौरतलब है कि 6 अगस्त की रात को सोहना की बंद कॉलोनी में आरोपी पप्पू उर्फ चुआ ने दो महिलाओं सहित चार लोगों के साथ मिलकर बबलू नामक व्यक्ति की इसलिए हत्या कर दी थी क्योंकि उसने अपनी लड़की की शादी उसके लड़के से इंकार कर दिया था.