गुरुग्राम: सेक्टर-29 में ग्रेडियंट कंपनी की गाड़ी से हथियार के बल पर 17 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने सेक्टर 29 में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, वहीं शुरुआती जांच में पुलिस को तीन आरोपियों का पता चला. तीनों आरोपियों में मुख्य आरोपी सौरव है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपियों के साथ दो अन्य आरोपी भी शामिल थे, जिनकी अभी तलाश जारी है.
झज्जर पुलिस की ली मदद