हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बाप की हत्या का बदला लेने के लिए टैक्सी ड्राइवर को उतारा मौत के घाट, 5 आरोपी गिरफ्तार

साइबर सिटी गुरुग्राम में टैक्सी ड्राइवर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले के मास्टरमाइंड और उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Taxi Driver Murdered in Gurugram
गुरुग्राम में टैक्सी ड्राइवर की हत्या मामला

By

Published : Feb 28, 2023, 7:53 AM IST

Updated : Feb 28, 2023, 8:30 AM IST

बाप की हत्या का बदला लेने के लिए टैक्सी ड्राइवर को उतारा मौत के घाट, 5 आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम: टैक्सी ड्राइवर राहुल पांचाल की हत्या के मामले के मास्टरमइंड अमित उर्फ काली और उसके चार बदमाशों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया है कि अपने बाप की हत्या का बदला लेने के लिए अमित उर्फ काली ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था.

हत्या करने के बाद सोशल मीडिया पर उसने हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी. उसने सोशल मीडिया पर लिखा था कि 'बदला लिया है और आगे भी लेकर रहेंगे, जिसने गवाही दी पहले वो मरेगा'. पहले की बाप के हत्यारोपी की हत्या और उसके बाद सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो बनाकर हत्या की जिम्मेदारी लेने से पुलिस हरकत में आ गई.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में गैंगवार: घर के सामने टैक्सी चालक को गोलियों से भूना, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

वारदात बीती 21 फरवरी की देर रात गुरुग्राम सरस्वती एनक्लेव इलाके की है. जहां ना केवल 35 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर राहुल पांचाल की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या को अंजाम दिया गया था बल्कि वारदात के बाद गवाहों को भी धमकी दी गई कि अगर मुंह खोला तो अंजाम बुरा होगा. हत्या के आरोपी खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश बताकर लोगों को धमकाते हैं. घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार थे.

इस मामले में एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की मानें तो 2012 में टैक्सी ड्राइवर राहुल पांचाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर अमित उर्फ काली के पिता की गला दबाकर हत्या कर दी थी. बस तभी से काली के दिल में प्रतिशोध की आग धधक रही थी. बीती 21 फरवरी को अमित उर्फ काली ने अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिल टैक्सी ड्राइवर राहुल पांचाल की हत्या कर दी और फरार हो गया. क्राइम ब्रांच ने आरोपियो के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल देसी कट्टा बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर देव हिंदू मंच के प्रधान को मिला धमकी भरा पत्र

Last Updated : Feb 28, 2023, 8:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details