हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में बिल्डर के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन, इन मांग को लेकर हरेरा ऑफिस का किया घेराव

गुरुग्राम में बिल्डर के बार-बार रुपए मांगने और फ्लैट तैयार करके नहीं देने के खिलाफ आज बायर्स ने एक बार फिर (Mahira Homes buyers protest in gurugram) हरेरा के ऑफिस का घेराव किया.

Mahira Homes buyers protest in gurugram
गुरुग्राम में माहिरा होम्स के बायर्स का प्रदर्शन

By

Published : Mar 15, 2023, 5:35 PM IST

गुरुग्राम: गुरुग्राम में हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (हरेरा) का माहिरा होम्स के बायर्स ने घेराव किया. गुरुग्राम के सेक्टर 95 में बन रहे इस प्रोजेक्ट में लोगों ने लाखों रुपए इन्वेस्ट कर दिए लेकिन अभी तक उन्हें अपना सपनों का आशियाना नहीं मिला है. इससे नाराज लोगों ने हरेरा कार्यालय पर प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप है कि बिल्डर बार-बार बायर्स से रुपयों की डिमांड कर रहा है और रुपए नहीं देने पर उनके फ्लैट को रद्द करने की धमकी दी जा रही है.

लोगों का आरोप है कि, माहिरा होम्स के बिल्डर ने हजारों लोगों की नींद उड़ा रखी है. दरअसल, गुरुग्राम में माहिरा होम्स के 4 प्रोजेक्ट चल रहे हैं. इन प्रोजेक्ट्स में अधिकतर मध्यम वर्ग के लोगों का पैसा लगा हुआ है. जिनका सपना होता है कि उनको अपना आशियाना मिले लेकिन लाखों रुपए बिल्डर को देने के बावजूद भी उन्हें अपना आशियाना नहीं मिल रहा है और ना ही विभाग बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई कर रहा है. जिसको लेकर वे बार-बार हरेरा से लेकर डीटीपी ऑफिस में पहुंचकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं.

गुरुग्राम में लोगों ने हरेरा ऑफिस का घेराव किया.

पढ़ें:कुत्ते को लेकर गुरुग्राम में संग्राम, घर के सामने शौच कराने से मना करने पर व्यक्ति की पिटाई

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर 95 में माहिरा होम्स का प्रोजेक्ट चल रहा है. इस प्रोजेक्ट में लोगों ने लाखों रुपए इन्वेस्ट कर रखे हैं. लोगों का आरोप है कि वे 60 फीसदी राशि बिल्डर को जमा करा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें अभी तक फ्लैट नहीं दिया गया है. माहिरा होम्स की साइट पर पिछले एक वर्ष से काम ठप है.

पढ़ें:पानीपत में इंसानियत शर्मसार! उपायुक्त आवास के पास पड़ा रहा लावारिश शव, किसी ने नहीं ली सुध

इसके बावजूद बिल्डर काम शुरू करने की बजाय बायर्स से पैसों की डिमांड कर रहा है और पैसे नहीं देने पर उनके फ्लैट को रद्द करने की धमकी दे रहा है. यह कोई पहली बार नहीं है, जब डीटीपी ऑफिस पर बायर्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हों. इससे पहले भी बायर्स न्याय की गुहार सरकार और विभाग से लगा चुके हैं लेकिन उसके बावजूद सरकार और विभाग बिल्डर पर नकेल नहीं कस पा रहे हैं और ना ही वह बायर्स को उनका हक दिला पा रहे हैं. हालांकि इस संबंध में बिल्डर ग्रुप की ओर से अभ कोई बयान नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details