हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Gurugram Mahapanchayat: नूंह हिंसा पर गुरुग्राम में महापंचायत, निर्दोष लोगों को रिहा करने की मांग - नूंह हिंसा पर गुरुग्राम में महापंचायत

तिगरा गांव गुरुग्राम में हिंदू समाज की ओर से रविवार को महापंचायत का आयोजन किया गया. इस दौरान महापंचायत के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि निर्दोष लोगों के खिलाफ कार्रवाई न करें. जो भी निर्दोष गिरफ्तार किए गए हैं, उनको जल्दी रिहा किया जाए. खबर में जानें पूरा अपडेट

Mahapanchayat in Gurugram
गुरुग्राम में महापंचायत

By

Published : Aug 6, 2023, 9:53 PM IST

गुरुग्राम में महापंचायत

गुरुग्राम: तिगरा गांव गुरुग्राम में महापंचायत का आयोजन किया गया. रविवार को हुई महापंचायत में सैकड़ों गाव की सरदारी और हजारों लोग मौजूद रहे. इस महापंचायत में गुरुग्राम में धार्मिक स्थान को जलाने के मामले में गिरफ्तार हुए लोगों की गिरफ्तारी का विरोध किया गया. महापंचायत में सोहना से बीजेपी के पूर्व विधायक तेजपाल तंवर और वर्तमान विधायक संजय सिंह भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:Etv Bharat से बोला नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी, साजिश के तहत हुई हिंसा, मुझे मिल रही जान से मारने की धमकी, मोनू मानेसर पर भी दिया बयान

गुरुग्राम के तिगरा गांव में आयोजित महापंचायत मे 101 लोगों की कमेटी बनाने का फैसला लिया गया. इस कमेटी ने महापंचायत का निर्णय सुनाया है कि सोमवार को तमाम लोग इकट्ठा होकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे. ज्ञापन में महापंचायत अपनी मांग प्रशासन के सामने रखेगी और प्रशासन को 7 दिन का समय दिया जाएगा. महापंचायत की मांग है कि जिन भी लोगों को धार्मिक स्थल वाले मामले में गिरफ्तार किया गया है, उनको रिहा किया जाए. उनके ऊपर जो भी मामले दर्ज किए गए हैं, उनको भी रद्द किया जाए.

ये भी पढ़ें:Haryana Nuh Violence: नूंह में 8 अगस्त तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, सोमवार को दी जाएगी कर्फ्यू में छूट, AAP नेता पर हत्या की FIR

महापंचायत में शामिल हुए लोगों का कहना है कि गुरुग्राम पुलिस ने जिन भी युवकों पर मामले दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है. उनको जल्द से जल्द रिहा किया जाए. गिरफ्तार युवकों की रिहाई के साथ-साथ महापंचायत में लोगों ने यह भी मांग रखी है जो कि सेक्टर 57 में जो धार्मिक स्थल निर्माणाधीन है, उसको ना बनाया जाए. क्योंकि उस कम्युनिटी या उस समुदाय के बहुत कम लोग यहां रहते हैं. वह इससे संबंधित दूसरी जगह पर बने धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं.

कमेटी के सदस्यों का कहना है कि सोमवार के दिन प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए प्रशासन को 7 दिन का समय दिया जाएगा. प्रशासन ने अगर जल्द ही गिरफ्तार किए गए युवकों को रिहा नहीं किया, तो महा पंचायत द्वारा बनाई गई कमेटी एक बड़ा फैसला लेगी. बहरहाल अब देखना होगा कि प्रशासन और सरकार महापंचायत की बात पर कितना अमल करती है.

ये भी पढ़ें:नूंह हिंसा में AAP नेता जावेद अहमद पर हत्या का केस दर्ज, बोले- सभी आरोप बेबुनियाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details