हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में उतरी हरियाणा की 360 चौधर, जरूरी सप्लाई रोकने की चेतावनी - गुरुग्राम 360 चौधर महापंचायत

महापंचायत में शामिल किसानों ने एक सुर में सरकार को चेतावनी देते हुए ऐलान किया कि अगर जल्द सरकार से हो रही बातचीत के सार्थक परिणाम नहीं निकले तो सिंघु और यूपी बॉर्डर की तरह गुरुग्राम से लगते तमाम इलाकों को सील कर दिया जाएगा.

mahapanchayat  gurugram
किसानों के समर्थन में उतरी हरियाणा की 360 चौधरें,

By

Published : Dec 3, 2020, 8:27 AM IST

गुरुग्राम: किसान आंदोलन की आंच अब धीरे-धीरे दक्षिण हरियाणा के विभिन्न हिस्सों और इलाकों में सुलगने लगी है. इसी कड़ी में प्रदेश की आर्थिक नगरी गुरुग्राम के सर छोटू राम भवन में 360 चौधर और बवाल चौरासी की महापंचायत में ये निर्णय किया गया कि सरकार किसान कानूनों को लेकर जल्द से जल्द फैसला ले वरना अभी तक शांत बैठा 360 ग्रामों का ये प्रतिनिधिमंडल महापंचायत दिल्ली में होने वाली तमाम जरूरी सप्लाई को रोक देगा.

इस महापंचायत में शामिल किसानों ने एक सुर में सरकार को चेतावनी देते हुए ऐलान किया कि अगर जल्द सरकार से हो रही बातचीत के सार्थक परिणाम नहीं निकले तो सिंघु और यूपी बॉर्डर की भांति गुरुग्राम से लगते तमाम इलाकों को सील कर दिया जाएगा.

किसानों के समर्थन में उतरी हरियाणा की 360 चौधरें, दी दिल्ली की जरूरी सप्लाई रोकने की चेतावनी

किसानों ने ऐलान किया कि बवाल से लेकर धारूहेड़ा और पंचगाव से लेकर दिल्ली से सटे तमाम बॉर्डर को सील कर दिल्ली में जाने वाली तमाम जरूरी चीजों की सप्लाई को ठप कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़िए:पहले से बड़ा होगा किसान आंदोलन, 5 दिसंबर को देशभर में फूंकेंगे अंबानी-अडानी का पुतला

इस महापंचायत में शामिल गुरुग्राम कर वरिष्ठ जेजेपी नेता नरेश सहरावत की माने तो उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने भी सरकार को किसानों की मांगों पर जल्द विचार करने को कहा है और अगर फिर भी जल्द कोई हल नही निकला तो वो भी पार्टी से इस्तीफा देकर किसानों के आंदोलन में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details