गुरुग्राम: देश में जहां एक तरफ CAA के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं तो दूसरी तरफ इस कानून का लोग अपने अपने तरीके से समर्थन भी कर रहे हैं. कानून का समर्थन करने के लिए गुरुग्राम के बादशाहपुर कस्बे के रहने वाले शिवभक्त महाकांवड़ लेकर आए हैं. जिस पर CAA के समर्थन के पोस्टर लगाए हुए हैं.
कावंड़ियों का कहना है कि वो मोदी सरकार के फैसलों से खुश हैं, इसीलिए उन्होनें महाकांवड़ को भी अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का स्वरूप दिया है.
कांवड़ियों ने निकाली महाकावंड़ यात्रा
बता दें कि दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के शिव भक्त हरिद्वार से गुरुग्राम महाकांवड़ लेकर आए हैं, जिसके जरिए वो रास्ते में संदेश देते आ रहे है कि CAA को लागू कराना है देश को बचाना है. कावंड़ियों का कहना है कि मोदी सरकार द्वारा लिया गया ये फैसला बहुत अच्छा है. लोग बेवजह इसका विरोध कर रहे हैं, जबकि ये कानून तो देश में नागरिकता लेने वाले लोगों के लिए हैं.