गुरुग्राम: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए जहां कांग्रेस और इनेलो ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. तो वहीं लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने एसवाईएल और आरक्षण के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. एलएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश यादव ने कहा कि अगर हरियाणा में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो वो 100 दिनों में हरियाणा को उनके हक पानी दिलाकर रहेंगे.
'100 दिन में लाएंगे एसवाईएल का पानी'
गुरुग्राम में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सतीश यादव ने कहा कि एसफाईएल पर हरियाणा में खूब राजनीति हुई है, लेकिन अगर उनकी सरकार बनी तो वो सरकार बनने को 100 दिनों के अंदर हरियाणा को उसके हक का पानी दिलाकर रहेंगे. सतीश यादव ने कहा कि एलएसपी की सरकार बनते ही हिमाचल के रास्ते सौ दिन के अंदर ही एसवाईएल का पानी लाया जाएगा.
'पार्टी ने रुटमैप किया तैयार'
सतीश यादव ने ये भी कहा कि एसवाईएल के लिए उनकी पार्टी ने रूटमैप भी तैयार कर लिया है. बस हरियाणा में एलएपसी की सरकार बनने की देरी है. इसके साथ ही सतीश यादव ने ये भी कहा कि एलएसपी की सरकार बनने पर आरक्षण को खत्म नहीं बल्कि जाती की संख्या के हिसाब से आरक्षण दिया जाएगा.