हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LSP नेता का बयान, हमारी सरकार बनी तो 100 दिनों में लाएंगे SYL का पानी - गुरुग्राम सतीश यादव एलएसपी नेता

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की ओर से नया दांव खेला गया है. एलएसपी नेता सतीश यादव ने दावा किया कि अगर हरियाणा में एलएसपी की सरकार बनी तो वो अगले 100 दिनों में एसवाईएल का पानी लाकर रहेंगे.

SYL पर LSP नेता का बयान

By

Published : Oct 12, 2019, 6:11 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए जहां कांग्रेस और इनेलो ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. तो वहीं लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने एसवाईएल और आरक्षण के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. एलएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश यादव ने कहा कि अगर हरियाणा में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो वो 100 दिनों में हरियाणा को उनके हक पानी दिलाकर रहेंगे.

'100 दिन में लाएंगे एसवाईएल का पानी'
गुरुग्राम में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सतीश यादव ने कहा कि एसफाईएल पर हरियाणा में खूब राजनीति हुई है, लेकिन अगर उनकी सरकार बनी तो वो सरकार बनने को 100 दिनों के अंदर हरियाणा को उसके हक का पानी दिलाकर रहेंगे. सतीश यादव ने कहा कि एलएसपी की सरकार बनते ही हिमाचल के रास्ते सौ दिन के अंदर ही एसवाईएल का पानी लाया जाएगा.

'हमारी सरकार बनी तो 100 दिनों में लाएंगे SYL का पानी'

'पार्टी ने रुटमैप किया तैयार'
सतीश यादव ने ये भी कहा कि एसवाईएल के लिए उनकी पार्टी ने रूटमैप भी तैयार कर लिया है. बस हरियाणा में एलएपसी की सरकार बनने की देरी है. इसके साथ ही सतीश यादव ने ये भी कहा कि एलएसपी की सरकार बनने पर आरक्षण को खत्म नहीं बल्कि जाती की संख्या के हिसाब से आरक्षण दिया जाएगा.

ये भी पढ़िए:आदमपुर में 50 साल मर्दों का राज देखा, इस बार विरांगना को दें मौका: सीएम योगी

LSP ने खेला नया दांव

गौरतबल है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए सभी पार्टियां जोरों शोर से तैयारी में जुटी है. जहां एक तरफ कांग्रेस और इनेलो ने घोषणा पत्र जारी कर हरियाणा की जनता को लुभाने की कोशिश की है. वहीं अब एलएपसी की ओर से एसवाईएल पर नया दांव खेला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details