गुरुग्राम: डॉलर एक्सचेंज करने के बहाने व्यापारी को बुलाकर उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 8 लाख रुपए लूटने के 3 आरोपियों को गुरुग्राम क्राइम ब्रांच पुलिस ने धर दबोचा. गुरुग्राम में व्यापारी से लूट के इन आरोपियों को क्राइम यूनिट सेक्टर 39 ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियो की निशानदेही पर लूटे गए 8 लाख में से 20 हजार रुपए बरामद किए हैं, वहीं वारदात में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार को भी जब्त किया है.
गुरुग्राम पुलिस की कार्रवाई के बारे में बताते हुए एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने कहा कि 17 जनवरी को एक युवक ने गुरुग्राम के सदर थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह डॉलर एक्सचेंज का कार्य करता है. उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया था. फोनकर्ता ने उससे 2 हजार 500 डॉलर एक्सचेंज करवाने की बात कही थी. वह अपने बैग में 8 लाख रुपए लेकर गुरुग्राम के सेक्टर-39 में शराब की दुकान के पास पहुंच गया.
आरोपी व्यक्ति ने उसे गाड़ी में डॉलर एक्सचेंज करने के लिए कहा, जब वह गाड़ी में बैठा तो कार में 3 अन्य लोग भी मौजूद थे. गाड़ी में बैठने पर उन्होंने मारपीट की तथा आंखों में मिर्च पॉउडर डालकर बैग छीनकर फरार हो गए. आरोपी उसे सेक्टर-29 के पार्क के पास छोड़ गए. बैग में 8 लाख रुपए थे. सेक्टर 39 में दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात को पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए मामला गुरुग्राम क्राइम यूनिट सेक्टर 39 को सौंप दिया.