हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बिना परमिशन के चल रहा था कंपनी का ऐड शूट, गुरुग्राम सोहना एलिवेटेड रोड पर लगा लंबा जाम

गुरुग्राम के सोहना एलिवेटेड हाइवे (Sohna Elevated Highway Gurugram) पर शुक्रवार को लोगों को करीब एक घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ा.

Jam On gurugram Sohna Elevated Road
बिना परमिशन के चल रहा था कंपनी का ऐड शूट, गुरुग्राम सोहना एलिवेटेड रोड पर लगा लंबा जाम

By

Published : Jul 23, 2022, 7:44 AM IST

Updated : Jul 23, 2022, 9:16 AM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम के सोहना एलिवेटड हाइवे रोड पर शुक्रवार को जाम लग (Jam On gurugram Sohna Elevated Road) गया. जाम इस वजह से लगा क्योंकि एक गाड़ी कंपनी द्वारा ऐड शूट किया जा रहा था. यह शूटिंग ऐलिवेटेड रोड पर की जा रही थी. इस वजह से लोगों को करीब एक घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ा. सोहना एलिवेटेड हाइवे पर जैसे ही जाम लगने की सूचना मिली तो ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और बेरिकेड हटाकर रोड को चालू कराया.

ट्रैफिक पुलिस ने जाम की सूचना मिलते ही ट्रैफिक को एलिवेटेड रोड से नीचे उतारा गया और बादशाहपुर तक नीचे की तरफ चलाया गया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. लोगों को एक घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ा. ऐसे में डीसीपी ट्रैफिक भी खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

बिना परमिशन के चल रहा था कंपनी का ऐड शूट, गुरुग्राम सोहना एलिवेटेड रोड पर लगा लंबा जाम

कुछ लोगों द्वारा यह भी दावा किया जा रहा कि इस रोड को बंद करने के लिए बकायदा आला अधिकारियों से अनुमति ली गई थी. हालांकि यह अनुमति दी किसने इसके बारे में को कुछ पता नहीं लगा है. यदि पुलिस हेडक्वार्टर से अनुमति दी गई थी तो इसकी पूर्व सूचना क्यों नहीं दी गई. इस लापरवाही के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

वहीं जब इस मामले को लेकर डीसी निशांत यादव से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है. एड कंपनी को परमिशन दी गई थी या नहीं इस मामले की जांच भी कराई जा रही है. अगर दी गई थी तो किस वजह से दी गई क्योंकि पब्लिक को परेशान होना पड़े इस वजह से कोई परमिशन नहीं दी जाती है.

दो हजार करोड़ की लागत से तैयार हुआ है ये हाइवे- बता दें कि बीते 12 जुलाई को ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुग्राम सोहना एलिवेटेड हाइवे (Sohna Elevated Highway Gurugram) का उद्घाटन किया है. इस हाइवे पर करीब दो हजार करोड़ रुपये की लागत आई है. इसे दो पैकेज में तैयार किया गया है. पहले पैकेज में करीब एक हजार करोड़ रुपये व दूसरे पैकेज में करीब 944 करोड़ रुपये में खर्च किए गए हैं.

25 किलोमीटर लंबे इस हाइवे पर कुल 7 किमी के एलिवेटेड सेक्शन के साथ 6 लेन एक्सेस नियंत्रित कॉरिडोर बनाया गया है. इसके अलावा स्थानीय ट्रैफिक की सुविधा के लिए हाईवे के दोनों तरफ 3 लेन सर्विस रोड का निर्माण भी किया गया है. गुरुग्राम-सोहना नेशनल हाइवे (Gurugram Sohana National Highway) का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था जिसे 2021 में पूरा किया जाना था, लेकिन कोरोना के चलते इस योजना को पूरा करने में देरी हुई. इससे पहले इसी साल 1 अप्रैल को एलिवेटेड हाईवे को बादशाहपुर से सोहना तक के लिए शुरू कर दिया गया था.

Last Updated : Jul 23, 2022, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details