गुरुग्राम: हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में बेख़ौफ़ शराब तस्कर सीसीटीवी में कैद हो गए. वारदात बीती 23 और 24 नवंबर की रात जैकबपुरा इलाके की है. जहां शराब तस्करी के (Liquor smugglers firing in Gurugram) काले कारोबारी अंकित पुजारा ने अपने विरोधी गुट के युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गनीमत रही के गोली किसी को नहीं लगी.
शहर के पॉश इलाके में फायरिंग (firing in Gurugram) की इस वारदात से हड़कंप मच गया. मामले में गिरफ्तार चारों आरोपी आपराधिक परवर्ती के है और इनके खिलाफ 18 से ज्यादा संगीन मामले विभिन थाना क्षेत्रों में दर्ज है. वहीं डीसीपी क्राइम की मानें तो शिकायतकर्ता के खिलाफ भी शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट और लड़ाई झगड़े के कई मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज है. बहरहाल पुलिस ने अंकित पुजारा को रिमांड पर लेकर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक ये शराब तस्कर (liquor smuggler in gurugram) ना केवल शराब तस्करी के काले कारोबार को अंजाम दे रहे थे बल्कि इस करतूत में शामिल अपने गिरोह को मजबूत करने में भी जुटे थे. तो वही अपने विरोधी गुटों को कैसे हटाना है कैसे खत्म करना है इसकी साजिश रच वारदात को अंजाम देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी.