गुरुग्राम: लॉकडाउन के दौरान काफी समय से बंद पड़ी दुकानों को खोलने का आदेश मिलते ही बाजारों में रौनक तो जरूर लौट आई है, लेकिन इस बीच कालाबाजारी भी शुरु हो गई है. कालाबाजारी पांच-दस रुपये की नहीं बल्कि सामान की कीमत से 40 प्रतिशत ज्यादा बढ़ गई है.
दरअसल हम बात कर रहे हैं शराब व्यापारियों की, प्रदेश सरकार द्वारा शराब के ठेके खोलने के आदेश देते ही शराब कारोबारियों की मौज हो गई. प्रदेश सरकार के खजाने को भरने वाले शराब व्यापारियों ने अपना खजाना भी भरना शुरु कर दिया है. शराब की जिस बोतल की कीमत पहले 600 रूपये हुआ करती थी आज वही बोतल की कीमत 1000 रुपए तक पहुंच गई है. इसका अनुमान लगाया जाए तो प्रत्येक बोतल पर 40 प्रतिशत के आसपास दाम बढ़ा दिए गए हैं.
ठेके खुलते ही शराब कारोबारियों की हुई मौज, महंगे दामों पर शराब बेचकर भर रहें हैं अपना खजाना ये भी पढ़ें:11 जून को खत्म होगा हरियाणा का आबकारी साल, तब तक पुराने रेट पर ही मिलेगी शराब
इन बढ़ाए गए रेट को लेकर जब दुकानदारों से बात की गई तो उन्होंने ये कहते हुए पल्ला झाड़ लिया की आप एक्साइज विभाग से बात कीजिए क्योंकि उन्हीं के कारण रेट बढ़ाया गया है. अपनी अवैध कमाई को छुपाने के लिए शराब व्यापारी गोलमोल जबाब दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:शराब के नशे में खाकी पर उठाया हाथ, दी भद्दी-भद्दी गालियां, देखिए इन तीन युवकों की करतूत
लेकिन जब हम एक्साइज विभाग के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से किसी प्रकार की कीमत नहीं बढ़ाई गई है बल्कि दुकानदार अपनी मर्जी से बढ़ा रहे हैं. हालांकि एक्साइज डिपार्टमेंट इस पर कार्रवाई करने की बात जरूर कर रहा है लेकिन अब ये कार्रवाई कब तक होगी ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन जब तक कार्रावाई होगी तब तक ये शराब व्यापारी करोड़ों रुपए की कमाई जरूर कर लेंगे और आम लोग अपनी गाढ़ी कमाई का सारा पैसा शराब पीने में लगा चुके होंगे.